रुड़की। नगर निगम के वार्ड नंबर 28 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे कमल चावला( महामंत्री व्यापार मंडल, रूडकी ) ) के करीबी ताहिर को चुनाव चिन्ह वायुयान मिला है। कमल चावला का कहना है कि वह बहुत लम्बे समय से इसी वार्ड में रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति जानते है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें इस चुनावी राजनीति में आने को मजबूर होना पड़ा है और अगर लोगों ने साथ दिया तो यह वार्ड निगम के सर्वोत्तम वार्ड में से एक होगा और हर घर तक पहुंचाएंगे सरकारी योजनाएं।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies