नितिन त्यागी पहले भी इस वार्ड से पार्षद रह चुके हैं उन्होंने कहा उनके कार्यकाल में जो भी सरकारी योजनाएं थी वह लोगों तक पहुंची है जैसे पेंशन ,आधार कार्ड, राशन कार्ड, वार्ड मे सड़को का निर्माण, रविदास पार्क, फारूक कॉलोनी में डेढ़ करोड़ की लगत से बनी सड़क ,सलमान कॉलोनी में 40 लाख की लगत से बनी सड़क के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं उन्होंने कहा अगर जनता ने फिर से मौका दिया तो इस बार वार्ड में विकास की गति दुगनी होगी।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies