भगवानपुर । अंबेडकर पार्क सिकंदरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल के विद्यार्थियों द्वारा विधिवत रूप से छटे दिन का आरंभ हुआ। शिविर की गतिविधियों में मतदाता जागरूकता रैली के पश्चात शिविर में निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। पुलिस चौकी प्रभारी जोगेंद्र सिंह चौहान एवं कांस्टेबल संजीव यादव ने भी छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विश्वास कुमार ने अपने सम्बोधन में मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान और मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के जुनून को अपने जीवन में कम नहीं होने देना। प्रमाण पत्र नहीं सदैव अनुशासित रह कर आत्मसम्मान प्राप्त करने को तत्पर रहें। सभी प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मोहनराज कन्याल ने मजबूत लोकतंत्र विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और यह अवगत कराया की मजबूत लोकतंत्र की जिम्मेदारी भारत में युवाओं के हाथ में हैं । हुए जागरूकता अभियान चलाकर और लोकतंत्रात्मक प्रक्रियाओं को अपनाकर देश को मजबूत बना सकते हैं जिसका दायित्व युवाओं पर है और युवा अपने हुनर से समाज को जागृत करके लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं । इस अवसर पर सह कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, कल्पना देवी , रजनीश एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।*
09:44 PM