रुड़की।नगर निगम मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता के समर्थन में सुभाष नगर,महिपाल कॉलोनी वासियों ने एक जनसभा की,जिसमें उन्हें पूर्ण रूप से अपना समर्थन दिया गया।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर विकास तथा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर वह पूरी तरीके से संकल्पित है।उन्होंने कहा की नगर में विभिन्न समस्याएं मौजूद हैं और सुभाष नगर वासियों की भी अनेक जटिल समस्याएं हैं,जिससे यहां के निवासियों को दो-चार होना पड़ता है।जनता का आशीर्वाद से यदि उन्हें इस बार मौका मिला तो वे पूरे नगर निगम क्षेत्र के लिए बेहतर कार्य करेंगे।इस अवसर पर दीपक शर्मा,अवनीश कुमार, बॉबी,ब्रह्म सिंह,वीर सिंह,मलिक राजेंद्र,सुनीता,किरण शर्मा,रिचा,सीमा,पंकज पंवार,आकांक्षा शर्मा,अनिल चौधरी, अनिल सैनी,प्रियंका सैनी,आर्यन सैनी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies