निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने सोमवार को दिन की शुरुआत शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ की इसके साथ ही गुरुद्वारों में मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिद्वंदी जितनी भी प्रत्याशी है किसी के पास निगम बोर्ड का अनुभव नहीं है जबकि वह स्वयं पार्षद रह चुकी हैं और उनके पति प्रथम मेयर रहते हुए शहर का विकास कर चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा, दीपक गोयल, हरप्रीत सिंह, केहर सिंह, आजाद, सत्येंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies