News

महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने नगर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशी विशाल सहगल के लिए मांगे वोट

153

रुड़की।महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि नगर का विकास समय की आवश्यकता है।पिछले काफी समय से नगर विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है,जिसका समाधान कांग्रेस पार्टी से रुड़की मेयर की प्रत्याशी पूजा गुप्ता के द्वारा ही किया संभव है।कहा कि पूजा गुप्ता एक शिक्षित महिला है,जिनके पास नगर के विकास को लेकर पूरा प्लान तैयार है।उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं,उन्हें नगर की जनता ने पहले से परख रखा है।आज नगर निगम का अधिकतर क्षेत्र जल भराव की समस्या से जूझ रहा है।पथ प्रकाश,सफाई व्यवस्था बेहतर न होने तथा सड़कें टूटी-फूटी होने के कारण नगर विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है।प्रीत विहार में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने नगर की जनता से अपील की कि इस बार बहुत सोच समझकर मतदान करना है और नगर के विकास को तभी आगे बढ़ाया जा सकता है,जब मेयर के साथ-सा सभी पार्षद भी उनकी पार्टी के जीतकर नगर निगम पहुंचें।युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र पंवार ने कहा कि इस बार नगर का इतिहास बदलने जा रहा है।एक होनहार तथा शिक्षित महिला नगर निगम की बागडोर अपने हाथों में संभालने जा रही है।उन्होंने मतदाताओं से किसी के बहकावे में ना इकर पूजा गुप्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की।कांग्रेस से वार्ड प्रत्याशी विशाल सहगल ने कहा कि यदि वार्डवासियों का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह अपने किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि लंबे समय से नगरवासी जल भराव की समस्या से ग्रस्त हैं।वार्डवासियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।उन्होंने कहा कि वह इस समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा वार्ड के विकास के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।वरिष्ठ समाजसेवी उमराव जान सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई सभा में रविकांत सैनी,जसविंदर सिंह एडवोकेट,रमेश चंद्र शर्मा,नीरज अग्रवाल,महिपाल सिंह,आनंद स्वरूप,दिनेश कुमार जैन,चंद्रपाल सिंह,अशोक सिंह,ज्वाला सिंह,दौलत राम,एसआर ध्यानी,मांगेराम, सोमपाल सिंह,रमेश सिंह,ओम प्रकाश सिंह, अजय बिश्नोई,कल्याण सिंह अंतल,बसंत लाल सिंह,जवाहरलाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यालय उद्घाटन के पश्चात मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशी विशाल सहगल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पनियाला रोड शिवपुरम क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगे।

I-Press
Get In Touch

Roorkee

+91-8586048725

ipressindia13@gmail.com

Follow Us

© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies