रुड़की। दिंनाक 20.08.2025ः-आज विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा गैरसैण में चल रहे उत्तराखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र में नियम 53 के अन्तर्गत मांग की गई उन्होंने कहा कि रूड़की एक ऐतिहासिक शहर है जिसको गंगा नहर के द्वारा दो भागों(पूर्वी तथा पश्चिमी) मे विभाजित किया गया है, जिससे शहर की विशेष भौगोलिक परिस्थिति बनी हुई है ,इसके अतिरिक्त रूड़की शहर से मुख्यतः दो नेशनल हाईवे होकर गुजर रहे है। जिसमें नेशनल हाईवे 334 (पुराना-58) से जहां एक ओर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश से पर्यटक/यात्री शहर में प्रवेश करते है। जिस हेतु पूर्व में अब्दुल कलाम चैक के समीप बस अड्डे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे 72 से जहां दुसरी ओर शहर में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ एवं पंजाब आदि राज्यो से पर्यटक/यात्री प्रवेश करते है। जिस हेतु सालियर के पास बस अड्डे का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। जिसको दृष्टि गत रखते हुए रूड़की शहर में दो रोडवेज बस स्टैण्ड बनाने की मांग की गई।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies