रूड़की।श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओम सेवा मंडल की ओर से गणेश महोत्सव के तहत गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना के बाद उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर पुरानी तहसील में प्राचीन काली माता मंदिर से आरम्भ शोभायात्रा में में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रतिभाग किया और भगवान श्री गणेश जी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।आपको बता दें गणेश चतुर्थी के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है.इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,चिरब जैन,गौरव कौशिक,मुख्य रूप से मौजूद रहे।
आपको बता दें गणेश उत्सव 10 दिन तक चलता है. गणेश चतुर्थी पर बप्पा का आगमन होता है, मूर्ति स्थापना होती है तो वहीं अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन किया जाता है.अगर आप गणपति स्थापना कर रहे हैं तो उस दौरान विधि-विधान से गणपति की पूजा करें. उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं. गणपति की स्थापना कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति खंडित नहीं होनी चाहिए. मूर्ति में गणेश जी बैठे हुए हो न खड़े हुए न हों. इसके अलावा मूर्ति में गणेश जी के गले में जनेउ और पास में मूसक भी होना चाहिए.इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गौरव सैनी,कोषाध्यक्ष आशु अग्रवाल मोहित अरोड़ा एवं अन्य सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies