रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा ने आकाशदीप एनक्लेव में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों संग मौके पर पहुँचकर पूरे कार्य का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह,पूर्व पार्षद विवेक चौधरी भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि रुड़की क्षेत्र में सड़कें गड्ढामुक्त और सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता है। आकाशदीप एनक्लेव की इस सड़क के निर्माण से आसपास के मोहल्लों के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
विधायक बत्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्थानीय नागरिकों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि लंबे समय से इस सड़क की समस्या बनी हुई थी, जिसके समाधान से क्षेत्रवासियों को राहत मिली है।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies