झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा साबित हुआ। क्षेत्र के विधायक श्री वीरेंद्र जात्ती जी ने आज गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी से मुलाक़ात कर इक़बालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों के बकाया भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा गंभीरता से उठाया।
बैठक के दौरान विधायक जात्ती ने कहा कि गन्ना किसान दिन-रात मेहनत करके प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हैं, लेकिन जब उनकी मेहनत की कमाई समय पर नहीं मिलती, तो यह स्थिति बेहद पीड़ादायक हो जाती है। उन्होंने मंत्री महोदय से आग्रह किया कि किसानों को शीघ्र राहत देने के लिए आर.सी. (Recovery Certificate) जारी की जाए।
मंत्री सौरभ बहुगुणा जी ने इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इक़बालपुर शुगर मिल की वसूली आर.सी. की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।
इस फैसले से झबरेड़ा क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना किसानों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।
इस बैठक में भगवानपुर की विधायक श्रीमती ममता राकेश जी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए इस तरह के ठोस कदम आवश्यक हैं।
विधायक वीरेंद्र जात्ती जी ने बैठक के बाद कहा —
> “गन्ना किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत और त्याग से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। किसानों की समस्याओं को लेकर हमारी लड़ाई उनके हक़ और सम्मान की लड़ाई है, जो आगे भी जारी रहेगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी भी शुगर मिल द्वारा किसानों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया गया या भुगतान में अनावश्यक देरी की गई, तो उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies